आपणी हथाई न्यूज,आज उत्तरप्रदेश के नोएडा में करप्शन की मूरत बन चुकी दो बड़ी बिल्डिंग को विस्फोटको से उड़ाया जाएगा। रियल स्टेट कम्पनी सुपरटेक की इन दो बिल्डिंग को आज दोपहर ढाई बजे 12 सेंकड के भीतर ही जमींदोज कर दिया जाएगा। दोनो ट्विन टावर्स को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिराया जा रहा है।
दोनो बिल्डिंग को इसलिए गिराया जा रहा है क्योंकि सुपरटेक को 2004 में नोएडा प्रशासन ने 10 मंजिल के 14 टावर्स बनाने की अनुमति दी थी। सुपरटेक ने पहले 2006 में 11 मंजिल के 15 टावर्स बना लिए। फिर 2009 में सुपरटेक ने 24-24 मंजिल के दो जुड़वां टावर्स और बना लिए,जिनकी मंजूरी ही नही ली गई थी। मार्च 2012 तक दोनो ट्विन टावर्स को 24 की जगह 40 मंजिला तक बना लिया। सुपरटेक ने तब तक 633 फ्लैट्स भी बुक कर लिए थे। साल 2012 में इस इलाके की दूजी सोसायटी इमेराल्ड हाउसिंग सोसायटी के लोग इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई कि उनके गार्डन एरिया में दो अवैध टावर्स बनाए गए है। 2014 में हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए दोनो टावर्स को गिराने के आदेश दे दिए और साथ मे 14 फीसदी ब्याज के साथ फ्लैट बुक कराने वालों को मूल रकम रिफंड का आदेश भी दिया।
सुपरटेक को सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नही मिली,अगस्त 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने भी दोनो टावर्स को 3 महीनों के भीतर गिराने के आदेश दे दिए। नोएडा अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट से वक्त लेकर 22 मई तक दोनो टावर्स को गिराने के इंतजामात करने की बात कही और अंत मे आज के दिन यानी 28 अगस्त को दोनो टावर्स को गिराने का फ़ैसला नोएडा अथॉरिटी ने लिया और आज ढाई बजे करप्शन की दो 40-40 मंजिला बिल्डिंग जमीदोंज हो जाएगी। इस टावर्स को बनाने में जहां करोड़ो खर्च हुए है वही अब इसे जमींदोज करने में भी करोड़ो खर्च होने है।
मनोज रतन व्यास