आपणी हथाई न्यूज़, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में इंदिरा रसोई का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया एवं आमजन के लिए समर्पित किया। उन्होंने इन्दिरा रसोई पर बने हुए भोजन को चखा एवं उसकी गुणवत्ता देखी। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी पोकरण राजेश कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका तनुजा सोलंकी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना से प्रदेश की जनता को सस्ती दर पर गुणवत्ता युक्त भोजन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन दिनों रामदेवरा में देशभर से बड़ी संख्या में जातरू दर्शन के लिए आ रहे हैं, जिन्हे इंदिरा रसोई का लाभ मिल सकेगा। मंत्री शाले मोहम्मद ने हाल ही में स्वायत्त शासन विभाग को रामदेवरा में इंदिरा रसोई शुरू करने के लिए पत्र लिखा था जिसके फलस्वरुप हाथो हाथ स्वीकृति मिली। इंदिरा रसोई के शुभारंभ होने से रामदेवरा में आने वाले मेलार्थियों को सस्ती दर पर भोजन की सुविधा मिलेगी।