आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर के आदि गणेश मंदिर में कल भगवान गणेश को 1008 लड्डुओं का भोग लगाया गया। दाऊजी रोड स्थित श्री आदि गणेश मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान गणेश का प्रसाद प्राप्त किया। श्री आदि गणेश भक्त मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जा रहा है लगभग 10 दिन चलने वाले इस महोत्सव में हर दिन विशेष आयोजन होता है। बाल अभिषेक से शुरू हुआ यह आयोजन गणेश चतुर्थी तक चलेगा।
भक्त मंडल के अविनाश व्यास ने बताया कि गणेश महोत्सव के दौरान कल भगवान गजानंद को 1008 लड्डुओं का भोग लगाया गया और शाम को विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया जिसमें हजारों भक्तों ने भगवान गणेश का प्रसाद प्राप्त किया। व्यास ने बताया कि 30 और 31 सितंबर को पंडित राजेंद्र किराडू के आचार्यत्व में पांच कुंडिय यज्ञ किया जाएगा।
भक्त मंडल से जुड़े जितेंद्र श्रीमाली ने बताया कि बीते 2 साल कोरोना के बाद इस बार धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी के दिन सुबह अभिषेक होगा वही रात को भगवान गणेश का भव्य जागरण होगा। गौरतलब है की दाऊजी रोड स्थित आदि गणेश मंदिर बीकानेर की आस्था का केंद्र है और यहां हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने आते हैं। गणेश महोत्सव के दौरान आदि गणेश मंदिर की भव्य सजावट की गई है।