आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रदेश के समस्त सिनेमा घरों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन मूल्यों एवं सिद्धांतों पर आधारित रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित ‘‘गांधी‘‘ फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन किया जा रहा है।
सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर रमेश टॉकिज सिनेमा घर में मंगलवार, 30 अगस्त को सांय 6 बजे से 9 बजे तक गांधी फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने इस सम्बन्ध में जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक उम्मेद सिंह तंवर व सह सयोजक रूपचन्द सोनी को पत्र लिखकर सूचित किया हैं कि वे फिल्म को देखने के लिए गांधीवादी विचारकों, चिन्तकों, जनप्रतिनिधियों, गांधी जी के विचारों में निष्ठा रखने वाले स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों, महाविद्यालय एवं विद्यालय के विद्यार्थियों व जनप्रतिनिधियों को सूचित कर फिल्म देखने के लिए सहभागी बनाएं।
उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट की भागीदारी के लिए कॉलेज शिक्षा, जिला मुख्यालय के विद्यालयों के विद्यार्थियों, एनसीसी, स्काउट की भागीदारी के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को दायित्व सौंपा हैं, वहीं आयुक्त नगर परिषद को इस शो को सफल बनाने के लिए ध्वनि प्रसारण के माध्यम से टैक्सी में माईक से प्रचार-प्रसार कराने का जिम्मा सौंपा है।