उपखण्ड अधिकारी एवं मेलाधिकारी रामदेवरा निर्देषानुसार प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 638 वां जग प्रख्यात बाबा रामदेवरा भादवा मेले के अवसर पर भी ग्रामपंचायत रामदेवरा के सहयोग से मेले आने वाले लाखों श्रृद्धालुओं को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के लोक कलाकारों ने मरुराज लोककला संस्थान नागौर के तत्वावधान में सोमवार को रामदेवरा स्थित रेल्वे स्टेषन के पास बाबा रामदेव विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा के प्रांगण में अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के अन्तर्गत कलाकारों द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रसार करने की दृष्टि से लोक संगीत ,लोक नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से रामदेवरा मेला में जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान विद्यार्थियों सहित बैग्लोर से रामदेवरा पहुंचे सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण शर्मा ने किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेषक नाथुसिंह तंवर और विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्रसिंह राठौड़ ने समस्त लोक कलाकारों , संस्थान तथा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जैसलमेर को इसके लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही निदेषक तंवर ने कलाकारों की मुक्त कंठों से प्रषंसा करते हुए उन्हें लोककला संस्कृति का वाहक बताया।