आपणी हथाई न्यूज,टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार में सीट बेल्ट नही बांधने के कारण सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद भारत सरकार हरकत में आ गई है। भारत सरकार में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि गाड़ी की पिछली सीट पर सीट बेल्ट नही लगाने वालों से फाइन वसूल किया जाएगा। गडकरी ने फाइन की रकम का तो कोई जिक्र नही किया है, लेकिन कहा कि फाइन लेना उद्देश्य नही है बल्कि आमजन में रोड़ सेफ्टी के प्रति जागरूकता पैदा करना मुख्य ध्येय है।
गडकरी ने कहा कि सीट बेल्ट लगाने का नियम पहले से है, लेकिन अमूमन लोग ड्राइवर की साइड में बैठने पर ही सीट बेल्ट लगाते है, पिछली सीट पर बेल्ट लगाने की लोग जरूरत ही नही समझते है। गडकरी ने कहा कि पिछली सीट पर बेल्ट नही लगा होने पर गाड़ी में अलार्म भी बजेगा,ऐसी व्यवस्था के लिए ऑटोमोबाइल कम्पनियों को निर्देशित किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने गाड़ियों में एयरबैग की भी अनिवार्यता पर भी जोर देने को कहा है। गडकरी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि साल 2024 तक सड़क हादसों में 50 फीसदी की कमी की जाए।
मनोज रतन व्यास