आपणी हथाई न्यूज,सुपरस्टार शाहरुख खान भले ही पिछले चार सालों से फिल्मी पर्दे से दूर हो,लेकिन उनका बिजनेस मॉडल लगातार शाहरुख खान को खूब धन कमा कर दे रहा है। शाहरुख खान की एक फ़िल्म कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है। एक वीएफएक्स कम्पनी है जो दूजी बड़ी फिल्मों के लिए भी कम्प्यूटर डिजाइन और ग्राफिक्स का काम करती है।
स्पोर्ट्स में तो शाहरुख खान ने मोटा निवेश किया हुआ है ही,अब शाहरुख खान पुरानी फिल्मों के राइट्स खरीदकर उनसे पैसा बनाने की योजना पर काम कर रहे है। शाहरुख खान ने 1998 में आई गोविंदा की सुपरहिट फिल्म “दूल्हे राजा” के सैटेलाइट और कॉपीराइट खरीद लिए है। शाहरुख खान गोविंदा की इस फ़िल्म को रीमेक करने का विचार कर रहे है। लेखक फरहाद सामजी को शाहरुख खान ने दूल्हे राजा की स्टोरी लाइन पर नया स्क्रीनप्ले लिखने को कहा है। शाहरुख खान स्वयं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नही होंगे, किसी दूजे स्टार को इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच करेंगे। जब तक प्रोजेक्ट शुरू नही होता है तब तक और उसके बाद भी शाहरुख दूल्हे राजा के सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स से धन कमाते रहेंगे।
शाहरुख खान पहले भी कई फिल्मों को स्वयं के प्रोडक्शन हाउस के लिए खरीद चुके है और अपनी टीम को और भी टेकओवर करने का आदेश दिया है।
मनोज रतन व्यास