चांधन गांव के एक ही परिवार के सगे भाई और बहिन ने एक साथ नीट क्वालीफाई किया । यश और यशुमति इणखिया पुत्र और पुत्री श्री उम्मेद इणखिया ने यह कारनामा कर दिखाया । गौरतलब है कि ये दोनों बच्चे जैसलमेर के बड़े राजनीतिज्ञ और चांधन निवासी डॉक्टर रामजी राम के पौत्र और सुपौत्री है । डॉक्टर रामजीराम 70 के दशक में जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे चुके है । वे एक वर्ष तक विदेश (लीबिया) में भी अपनी सेवाएं दे चुके है । यश और यशुमति इणखिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा जी डॉक्टर रामजीराम एवं पिता श्री उम्मेद इणखिया को दिया है । उन्होंने बताया कि हमारे दादा जी जैसलमेर के प्रथम MBBS बने थे । उनकी सेवा भावना से प्रेरित होकर हम भी डॉक्टर बनकर गरीबों और पीड़ितों की सेवा करने का कार्य करेंगे ।