ज़िला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया की राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 12 सितंबर से सभी ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित होने जा रही हैं। इस संबंध में जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के संयोजक उपखंड अधिकारी को बनाया गया है एवं सदस्य सचिव संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी को बनाया गया है। ज़िला कलक्टर ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को नैसर्गिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर खेल मैदानों को तैयार कर प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने के निर्देश प्रदान किए हैं।
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का यह रहेगा टाइम टेबल
जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त ब्लॉक पर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में एकरूपता रखने के लिए 12 सितंबर को कबड्डी बालक-बालिका एवं हॉकी बालक-बालिका खेल की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों का मुकाबला अब ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में होगा। इन प्रतियोगिताओं में जिले के 7 ब्लॉकों की 864 टीमें आपस में खेलेंगी, जिनमें कुल 9 हजार 820 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें कबड्डी, खो-खो, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी और शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को टेनिस बॉल क्रिकेट बालक बालिका एवं कबड्डी खेल में शेष बचे हुए मैचों का आयोजन किया जाएगा तथा 14 सितंबर को वॉलीबॉल बालक बालिका एवं टेनिस बॉल क्रिकेट के शेष बचे हुए मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 15 सितंबर को बालक वर्ग की शूटिंग वॉलीबॉल एवं बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
ब्लॉक स्तर की विजेता टीम 22 सितंबर से आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेगी।
जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि समस्त ब्लॉक मुख्यालय पर खेल मैदान तैयार हो चुके हैं एवं प्रतियोगिता के ड्रोज डालकर सभी टीमों को मैच की सूचना भेजी दी गई है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में बहुत उत्साह है।