श्री लक्ष्मी नाथ जी बचत एवं साख सहकारी समिति लिमिटेड की 17 वीं आमसभा स्थानीय सीमाजन कल्याण समिति छात्रावास में श्री भीम सिंह भाटी की अध्यक्षता में दोपहर 2:00 बजे संपन्न हुई । समिति के सचिव हरिराम खत्री ने बताया कि बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति के प्रथम अध्यक्ष मांगीलाल टावरी सी.ए.एवं मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक सदस्य मांगीलाल बामणिया तथा समिति के कोषाध्यक्ष सुशील कुमार व्यास संचालक मंडल के सदस्य अमृतलाल भूतड़ा एवं दर्शन लाल भील उपस्थित रहे । बैठक में समिति की गत बैठक 26 सितंबर 2021 की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा वर्ष 2021-22 के अंकेक्षित लेखों का अनुमोदन किया गया। समिति ने वर्ष 2021- 22 में रुपए 82लाख का लाभ अर्जित किया, जिस पर वैधानिक कोषों के निर्माण के पश्चात सामाजिक दायित्व हेतु भी कोष निर्माण किया गया। वैधानिक कोषों के निर्माण के पश्चात रुपए 50 लाख का लाभ शेष रहा जिस पर संचालक मंडल द्वारा जमा अंश पूंजी पर 8% की दर से लाभांश देने की अनुशंसा की गई , जिसका सदन ने करतल ध्वनि से अनुमोदन किया। सदन में कुछ सदस्यों द्वारा वित्तीय प्रावधानों के संबंध में जानकारी चाही गई, जिसका समाधान समिति कोषाध्यक्ष सुशील कुमार व्यास द्वारा किया गया । अध्यक्ष महोदय ने अपने उदबोधन में समिति के कठिन परिस्थितियों में भी सुचारू रूप से संचालन के लिए समस्त अभिकर्ताओं एवं कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया। आम सभा में लगभग 125 से अधिक संख्या रही ।बैठक में सहकारी विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अंत में समिति के संचालक श्री अमृतलाल भूतड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । बैठक की व्यवस्था एवं संचालन मनोज कुमार शर्मा सहायक महाप्रबंधक के नेतृत्व में किया गया।