आपणी हथाई न्यूज़,राजस्थान सरकार में बीकानेर जिले के तीन विधायक मंत्रिमंडल में शामिल है। कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी, खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर बी डी कल्ला गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल है बावजूद इसके बीकानेर शहर में सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं धरातल पर पूर्णतया फलीभूत होती नहीं दिखाई दे रही है।
गहलोत सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई है जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिरंजीवी योजना एक ऐसी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके चलते आमजन को खासा लाभ मिल सकता है लेकिन बीकानेर में चिरंजीवी योजना को लेकर कई खामियां उस वक्त नजर आई जब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के राज्य सलाहकार ने तीन निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया इस दौरान निजी अस्पतालों में कई खामियां नजर आई।
इसी तरह स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी गहलोत सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की स्थापना की गई इस दौरान कई सरकारी विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में तब्दील भी किया गया लेकिन अब तक कई अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति न होने की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों के चयन हेतु साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद भी अब तक ज्यादातर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों का चयन नहीं हो पाने की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई संकट में है। बीकानेर के कई महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों के अभाव में विद्यार्थियों का अध्ययन अधरझूल में लटका हुआ है।
कुल मिलाकर बीकानेर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं धरातल पर धराशायी होती नजर आ रही है यह स्थिति उस वक्त है जब बीकानेर जिले के 3 विधायक सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल है।