राजस्थान के चार बड़े शहर के लोग देश की पहली सेमी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का आनंद जल्द ही निकट भविष्य में लेने वाले है, लेकिन चार बड़े शहरों की सूची में बीकानेर का नाम शामिल नही है। सेमी हाई स्पीड को वन्दे भारत ट्रेन भी कहा जाता है। वन्दे भारत ट्रेन का अनुभव राजस्थान के चार शहरों के लोग( जयपुर, जोधपुर, कोटा,उदयपुर) लोग ले सकेंगे। वन्दे भारत ट्रेन 180 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से चलती है। पूर्णतया वातानुकूलित ये ट्रेन हवाईजहाज के सफर जैसा अहसास करवाएगी। ट्रेन में ही चाय-कॉफी,नाश्ता और डिनर मिलेगा। अगले साल सितंबर से राजस्थान में वन्दे भारत ट्रेन ऑपरेशनल हो जाएगी। वन्दे भारत ट्रेन जयपुर से दिल्ली का सफर महज 1 घण्टा 45 मिनट में पूरा करेगी। जयपुर से जोधपुर भी पौने दो घण्टे में ये ट्रेन यात्रियों को पहुंचा देगी। जयपुर से उदयपुर 2 घण्टे 25 मिनट का समय लेगी। जयपुर से कोटा वन्दे भारत ट्रेन 1 घण्टा 20 मिनट में ही पहुंच जाएगी। इस ट्रेन में यात्रियों को किसी भी प्रकार के झटके नही लगेंगे,यहाँ तक कि ग्लास में रखा पानी या चाय तक नही हिलेगी,ऐसा ट्रायल भी हो चुका है। ट्रेन में जीपीएस, सीसीटीवी, यूरोपियन स्टाइल की चेयर्स और वैक्यूम बेस्ड बायो टॉयलेट होंगे। ट्रेन में वाई फाई नेट और एलईडी टीवी भी मिलेगी। एक वन्दे भारत ट्रेन में करीब 1196 यात्री सफर कर सकते है। पूरे भारत मे वन्दे भारत ट्रेनों का किराया किलोमीटर के आधार पर तय होता है। 500 किमी तक एसी चेयर का किराया 921 रुपए है और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1880 रुपए है। साल 2019 में पहली वन्दे भारत ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू हुई थी,अगले साल तक देश मे 75 वन्दे भारत ट्रेन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें चार राजस्थान के शहर भी शामिल है,फिलहाल बीकानेर को वन्दे भारत ट्रेन की सौगात नही मिली है। वन्दे भारत ट्रेनों से यात्रियों का लगभग 60 से 70 फीसदी समय बच जाएगा।
मनोज रतन व्यास