कल राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान जूनियर अकाउंटेंट की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर साझा हुई। राजस्थान के वित्त विभाग के अनुसार इस समय राजस्थान में जूनियर अकाउंटेंट के करीब 93 फीसदी पद खाली पड़े है। राजस्थान में कनिष्ठ लेखाकार के कुल स्वीकृत पदों में से 5202 पद इस वक्त रिक्त पड़े है। विधानसभा के पटल पर राजस्थान सरकार द्वारा बताया गया कि कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जल्द ही जूनियर अकाउंटेंट की भर्ती निकाली जाएगी। ये भर्ती CET के माध्यम से 1923 पदों पर होगी। राजस्थान सरकार द्वारा इसी भर्ती की अभ्यर्थना 20 मई 2022 को ही भेजी जा चुकी है। अब जल्द ही जूनियर अकाउंटेंट की भर्ती का नोटिफिकेशन और सिलेबस जारी होने वाला है। इस भर्ती के बाद भी करीब 3 हजार से ज्यादा पद खाली रह जाएंगे।
मनोज रतन व्यास