राजस्थान में अशोक गहलोत के बाद नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा,ये सवाल तो अब अगले तीन हफ़्तों तक अनुत्तरित ही रहेगा,क्योंकि गहलोत समर्थक विधायक अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ही नए सीएम के नाम का ऐलान चाहते है। गहलोत के समर्थक विधायक पायलट गट को छोड़कर बाकी विधायकों में से ही किसी को सीएम बनाने की मांग पर अड़े हुए है। दिल्ली से आए कांग्रेस के दोनो पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे आज दोपहर बिना सीएम पद पर अंतिम निर्णय किए लौट जाएंगे। माकन और खड़गे से तो गहलोत समर्थक विधायकों ने वन टू वन बात तक नही की,जैसा सोनिया गांधी चाहती थी। ताजा हालातों में दो बात साफ हो गई है कि अगले पच्चीस दिनों तक राजस्थान में नए सीएम के नाम का पेंच फंसा रहेगा और सचिन पायलट फिलहाल किसी भी हाल में मुख्यमंत्री नही बनने वाले है। अगर कांग्रेस हाईकमान ही दिल्ली से कोई फरमान जारी कर दे तो फिर मुद्दा जल्द ही सुलझ भी सकता है।
मनोज रतन व्यास