कल धरणीधर मन्दिर परिसर में 15 दिनों तक चले तर्पण काज की हवन के साथ अमावस्या के दिन पूर्णाहुति हुई। धरणीधर तालाब में रोज सुबह 10 सितंबर से 25 सितंबर के बीच तर्पण काज पंडित नवरतन व्यास के सानिध्य में हुआ। कल पितृपक्ष के अंतिम दिन 100 से ज्यादा लोगों ने एक साथ हवन में आहुति दी। हवन के बाद आरती के पश्चात सभी जनों को पंचामृत वितरित किया गया। पिछले तीस सालों से पितृपक्ष में 100 से ज्यादा लोग तर्पण काज पंडित नवरतन व्यास के सानिध्य में करते आ रहे है। तर्पण मंडली ने 15 दिनों तक हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए धरणीधर ट्रस्ट के राम किशन आचार्य और धरणीधर ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक दुर्गा शंकर आचार्य(टन्नू काका) का आभार व्यक्त किया।
मनोज रतन व्यास