बीकानेर की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेलवैल के एक टीचर को अनैतिक आचरण के आरोप में स्कूल से हटाने की अनुशंसा की गई है। जेलवैल स्कूल के शिक्षक नवीन गोस्वामी पर छात्राओं के साथ अनैतिक आचरण को लेकर छात्राओं और अभिभावकों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपक जोशी को पत्र लिखा था। इसी पत्र के आधार पर जोशी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार महर्षि को पत्र भेजा। महर्षि ने एक जाँच कमेटी बनाकर स्कूल भेजी। कमेटी ने स्कूल जाकर छात्राओं और स्टाफ के बयान लिए। आरोपी शिक्षक के अलावा कमेटी को सभी पक्षों के बयान मिल गए,लेकिन शिक्षक कमेटी के सामने पेश ही नही हुआ। टीचर ने बीमारी का सर्टिफिकेट भेजकर छुट्टियां ली हुई है। महर्षि ने अब रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक को हटाने की अनुशंसा जिला शिक्षा अधिकारी से की है। आरोपी शिक्षक के कारण स्कूल का वातावरण दूषित हो रहा था,इसलिए जाँच पूरी होने तक शिक्षक को दूसरी जगह लगाने के आदेश दिए गए है।