राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा बेरोजगारों के लिए एक संशोधित प्रेस नोट जारी किया गया है। जारी किया गया प्रेस नोट CET भर्ती परीक्षा के विषय में है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सेट के माध्यम से 8 अलग अलग सरकारी सेवाओं के लिए करीब 3000 पदों के लिए विज्ञप्ति पिछले हफ्ते ही जारी की थी। जारी विज्ञप्ति में बड़ी मात्रा में पद जूनियर अकाउंटेंट के है। अब कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को ऊपरी सीमा में छूट देने का ऐलान कर दिया है। आदेश के अनुसार जिन अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु सीमा 31 दिसम्बर 2020 तक पूर्ण हो रही थी उनकी आयु सीमा अब 31 दिसम्बर 2024 तक मान्य रहेगी।
मनोज रतन व्यास