भारत सरकार ने आज एक कड़ा कदम उठाते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया( PFI) को 5 साल के लिए बैन कर दिया है। PFI के साथ ही 8 अन्य संगठनों पर भी केंद्र सरकार ने एक्शन लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से इन संगठनों को बैन करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भारत सरकार ने ये कड़ी कार्रवाई UAPA एक्ट के तहत की है। UAPA मतलब अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट,इस एक्ट के तहत इन संगठनों पर कार्रवाई आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के सबूतों के आधार पर की है। भारत सरकार के अनुसार PFI और इससे जुड़े संगठन देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है, इसलिए सरकार ने इन संगठनों को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। पिछले दिनों 22 राज्यों की पुलिस के साथ NIA और ED ने मिलकर इन संगठनों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब तक इन संगठनों के 356 लोग गिरफ्तार किए जा चुके है।
मनोज रतन व्यास