मोदी सरकार की केबिनेट ने आज दो महत्वपूर्ण ऐलान किए है। दिवाली से पूर्व मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। महंगाई भत्ता बढ़ने से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 6000 से 25000 रुपए तक बढ़ जाएगी। महंगाई भत्ते के साथ मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई माह से एरियर का भुगतान भी करेगी। इसके अलावा मोदी सरकार ने कोविड काल मे शुरू की गई मुफ्त अनाज योजना को इस साल दिसंबर तक बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि मुफ्त अनाज योजना को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों को ध्यान में रखकर बढ़ाया गया है। मुफ्त योजना की मियाद को मोदी सरकार ने रिकॉर्ड छठवीं बार बढ़ाया है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के साथ राजस्थान सरकार भी जल्द महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय ले सकती है।
मनोज रतन व्यास