बीकानेर में भारतीय राष्ट्रीय कमन्युनिस्ट पार्टी का दो दिनों का राज्य सम्मेलन कल सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में राजस्थान के 22 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान ही भाकपा के राज्य सचिव का चुनाव हुआ, जिसमें एडवोकेट नरेंद्र आचार्य को विजय घोषित किया गया। नरेंद्र आचार्य मूल रूप से बीकानेर,सुराणो के मौहल्ले के ही निवासी है। पिछले कई वर्षों से भाकपा के उत्तरदायित्व निर्वहन के लिए जयपुर में रह रहे है। नरेंद्र आचार्य लगातार दूसरी बार इस पद पर काबिज हुए है। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने बीकानेर में दो दिन तक चले सम्मेलन में शिरकत की। भाकपा का कोषाध्यक्ष सीकर के सूरजभान को चुना गया। नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय कांफ्रेंस 14 से 18 अक्टूबर के बीच मे आयोजित होगी। कॉन्फ्रेंस के लिए राजस्थान से सात प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। पार्टी ने कंट्रोल कमीशन में डी के छंगाणी को चुना है। दो दिवसीय सम्मेलन में भाकपा ने साम्प्रदायिक ताकतों के विरुद्ध लड़ने,महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पुरजोर से उठाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया।
मनोज रतन व्यास