टीम इंडिया को टी ट्वेंटी वर्ल्डकप शुरू होने से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है। स्टार तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी ट्वेंटी वर्ल्डकप टीम से बाहर हो गए है। बुमराह चोट के कारण ही एशिया कप में भी नही खेले थे,फिर आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी की,आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक मैच में बुमराह नही खेले थे। कल अफ्रीका के खिलाफ मैच में फिर से बुमराह को इंजरी की वजह से बाहर बैठना पड़ा। बुमराह को पूर्णतया रिकवर होने में 4 से 6 हफ्ते का समय लग सकता है, इसलिए टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने बुमराह को वर्ल्डकप टीम में नही रखने का फैसला किया है। बुमराह से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी टी ट्वेंटी वर्ल्डकप टीम से बाहर हो चुके है। बुमराह की जगह टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। बुमराह के न होने से टीम इंडिया की डेथ ओवरों में गेंदबाजी की चिंताएं और भी बढ़ गई है। मिशन मेलबर्न से पूर्व टीम इंडिया से दो टी ट्वेंटी स्पेशलिस्ट खिलाड़ी बाहर हो गए है।
मनोज रतन व्यास