Bikaner Crime : फिरौती मांगी चार करोड़ की, नही देने पर घर को उड़ाने की दी धमकी, 9 लोग हुए गिरफ्तार - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBikaner Crime : फिरौती मांगी चार करोड़ की, नही देने पर घर...

Bikaner Crime : फिरौती मांगी चार करोड़ की, नही देने पर घर को उड़ाने की दी धमकी, 9 लोग हुए गिरफ्तार

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के नोखा क्षेत्र में रविवार को एक दर्जन लोग कटला चौक निवासी श्यामलाल झंवर के घर में जबरन घुस गए और उससे चार करोड़ की फिरौती मांगी। साथ ही नहीं देने पर घर को  सिलेंडर से उड़ा देने की धमकी भी दे डाली।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार परिवादी झंवर ने पुलिस को बताया है कि रविवार दोपहर में वह अपने घर में सो रहे थे इस दौरान कुछ युवक जबरन उसके घर में घुस आए इनमें से एक युवक ने अपना नाम मनोज जाट बताते हुए मोबाइल पर किसी रोहित विश्नोई से बात करवाई और रोहित विश्नोई ने भी उसे 4 करोड रुपए देने की बात कही साथ ही धमकी दी कि अगर रुपए नहीं दिए तो वह सिलेंडर से घर को उड़ा देंगे और बाकी सब को मार देंगे।

इसी दौरान हो हल्ला होने से पड़ोसी आ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 9 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनमें से चक 272 आरडी गांव निवासी सुनील कुमार विश्नोई, रामपुरा बस्ती निवासी महेंद्र सिंह राजपूत ,तिलक नगर निवासी नरेंद्र सिंह, पलाना निवासी राम रतन जाट,जितेंद्र जाट,सुरेंद्र जाट ,मुक्ता प्रसाद कॉलोनी निवासी प्रवीण सिंह राजपूत, बादनू निवासी महेंद्र जाट को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर