
आपणी हथाई न्यूज, मंगलवार को सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन को काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर ( संसोलाव तालाब ) का पुनः जीर्णोद्धार करवाने हेतु निरीक्षण करवाकर मौका मुआयना करवाया तो सम्भागीय आयुक्त महोदय ने निरीक्षण करने के बाद संसोलाव तालाब को पुनः सुचारू रूप से सही करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नीरज के पवन ने काशी विश्वनाथ मन्दिर क्षेत्र और पहाड़ी बाबा मन्दिर रुद्र अभिषेक भी किया। साथ ही नीरज के पवन ने हर्षोलाव तालाब और जत्तोलाई तलाई के सम्बंध में जानकारी जुटाकर अधिकारियों को जल्द ही इस पर काम करने के निर्देश दिए। इस दौरान मोके पर नारायण हर्ष, नवरतन व्यास,(पप्पू पुलिस) नथमल व्यास,रमेश हर्ष व अन्य लोग उपस्थित थे।


