आईपीएल 2022 : "द हार्दिक पांड्या" शो के आगे उड़ गई राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल की नई टीम गुजरात पहुंची टॉप पर - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीआईपीएल 2022 : "द हार्दिक पांड्या" शो के आगे उड़ गई राजस्थान...

आईपीएल 2022 : “द हार्दिक पांड्या” शो के आगे उड़ गई राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल की नई टीम गुजरात पहुंची टॉप पर

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,कल आईपीएल के इस सीजन के 24वें मैच में “द हार्दिक पांड्या” शो ने सबका दिल जीत लिया। आईपीएल की नई टीम गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, गुजरात ने कल राजस्थान को 37 रनों से हरा दिया। राजस्थान को जीतने के लिए 193 रन बनाने थे लेकिन 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। गुजरात की इस सीजन में कल चौथी जीत रही। गुजरात अंक तालिका में 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में कल दूसरी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान ने अब तक 3 मैच जीते है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 192 रन बनाएं। गुजरात की ओर से ऑलराउंडर कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 52 गेंदों पर 87 रन बनाए। राजस्थान की ओर से सिर्फ बटलर ही अर्धशतक लगा पाए।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर