मौसम अपडेट: पश्चिमी विक्षोभ के चलते भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीमौसम अपडेट: पश्चिमी विक्षोभ के चलते भीषण गर्मी से मिल सकती है...

मौसम अपडेट: पश्चिमी विक्षोभ के चलते भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत

- Advertisement -Ads

राजस्थान के कई जिलों में आज गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। बीकानेर के कुछ हिस्सों में भी आज धूल भरी आंधी चल सकती है और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है जिसकी वजह से तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है ।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिन गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है लेकिन 25 तारीख फिर गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी। बीकानेर के अलावा आज नागौर, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, कोटा, झुंझुनू और बीकानेर संभाग के जिले चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के अलावा बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर धूल भरी आंधी/ हल्की वर्षा / मेघगर्जन/ आकाशीय बिजली/अचानक तेज हवाएं जिसकी अपेक्षित गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर