ट्रक बोलेरो की भीषण भिड़ंत में दो की मौत पांच घायल, घायलों का पीबीएम में चल रहा है इलाज - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeबीकानेरट्रक बोलेरो की भीषण भिड़ंत में दो की मौत पांच घायल, घायलों...

ट्रक बोलेरो की भीषण भिड़ंत में दो की मौत पांच घायल, घायलों का पीबीएम में चल रहा है इलाज

- Advertisement -Ads

बीकानेर से देशनोक के पास आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई वहीं पांच घायलों का पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। देशनोक के पास बोलेरो और सब्जी से भरे ट्रक की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हुई, भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के परखच्चे उड़ गए साथ ही भिड़ंत के बाद जोर का धमाका दूर तक सुनाई दिया।

बोलेरो में सवार भुट्टो का चौराहा निवासी मांगू सिंह और सुभाष पुरा निवासी सूर्य प्रकाश की मौत हो गई। वही बोलेरो में सवार राजेंद्र सिंह विजयपाल और रामकिशन घायल हो गए। यह सभी लोग देशनोक से बीकानेर की ओर आ रहे थे वहीं पंजाब से आ रहे सब्जी से भरे ट्रक में सवार ट्रक ड्राइवर पूर्ण सिंह और खलासी बलजीत भी घायल हो गए। बोलेरो सवार और ट्रक सवार घायलों का पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर मे इलाज चल रहा है।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर