Bollywood : भूल भुलैया 2 के ट्रेलर ने यूट्यूब पर मचाई धूम,अक्षय की जगह अब ये अभिनेता अहम भूमिका में - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Saturday, November 15, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBollywood : भूल भुलैया 2 के ट्रेलर ने यूट्यूब पर मचाई धूम,अक्षय...

Bollywood : भूल भुलैया 2 के ट्रेलर ने यूट्यूब पर मचाई धूम,अक्षय की जगह अब ये अभिनेता अहम भूमिका में

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,सुपरस्टार अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया का अगला पार्ट भूल भुलैया 2 करीब डेढ़ दशक बाद 20 मई 2022 को रिलीज हो रहा है। भूल भुलैया 2 का ट्रेलर कल ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। फ़िल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। समाचार लिखे जाने तक भूल भुलैया 2 के ट्रेलर को अब तक यूट्यूब पर 23 मिलियन लोग देख चुके है और यूट्यूब पर नम्बर वन ट्रेंड कर रहा है।

भूल भुलैया 2 में अक्षय कुमार की जगह युवा स्टार कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे। कार्तिक के साथ फ़िल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू की भी अहम भूमिकाएं है। फ़िल्म का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार ने किया है। फ़िल्म में प्रीतम का संगीत है और निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर