वायरलनामा : भारतीय क्रिकेटर को धमकाना पड़ गया भारी,इस कथित सेलिब्रिटी पत्रकार को बीसीसीआई करेगी बैन - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Thursday, November 13, 2025
Homeखटाखट स्टोरीवायरलनामा : भारतीय क्रिकेटर को धमकाना पड़ गया भारी,इस कथित सेलिब्रिटी पत्रकार...

वायरलनामा : भारतीय क्रिकेटर को धमकाना पड़ गया भारी,इस कथित सेलिब्रिटी पत्रकार को बीसीसीआई करेगी बैन

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,सेलिब्रिटी पत्रकार,किक्रेट इतिहासकार और कई बायोग्राफी को लिखने वाले लेखक बोरिया मजूमदार को बीसीसीआई 2 साल के लिए बैन करने वाली है। बोरिया मजूमदार पर भारतीय विकेट कीपर रिद्धिमान साहा को साक्षात्कार देने के नाम पर धमकाने का आरोप है।

एक बड़े समाचार समूह ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि साहा को धमकाने वाले पत्रकार और कोई नही सेलिब्रिटी पत्रकार बोरिया मजूमदार ही है। बीसीसीआई बोरिया मजूमदार को भारत के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम में घुसने का प्रतिबंध लगाने वाली है। मजूमदार को भारतीय क्रिकेट टीम की किसी भी प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होने से भी बैन किया जाएगा।

बीसीसीआई देश के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों से बोरिया से किसी भी प्रकार के संवाद न करने सम्बंधित एडवाइजरी भी जारी करेगा। बोरिया को आईसीसी के भी सभी इवेंट्स से बाहर करने के लिए भी बीसीसीआई पत्र लिखेगा। गौरतलब है कि विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने एक पत्रकार द्वारा किए गए वाट्सएप पर दुर्व्यवहार के स्क्रीन शॉट्स सोशल मीडिया पर जारी किए थे।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर