आपणी हथाई न्यूज, इन दिनों रूस यूक्रेन के बीच चल रहें युद्ध से पूरी दुनिया प्रभावित हुई है। रोज किसी न किसी चीज़ के भाव में वृद्धि देखने को मिल रही है। भारत जैसे बड़े देश की बात करें तो यहां कुछ दिनों पहले ही 5 राज्यों में चुनाव संपन्न होकर परिणाम सामने आए है। जिसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि चुनावों के बाद देश में महंगाई बढ़ेगी। मंगलवार से देश में पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की कीमतों में बदलाव हुआ है। अब पेट्रोल-डीजल पर देश के लोगों को 80 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से अधिक भुगतान करना होगा। वही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 50 रुपयों की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा देश में दूध सहित अन्य उत्पादों में बढ़ोतरी भी देखने को मिल रही है। बरहाल मंगलवार से यह रेट लागू हो जाएगी जिसके बाद एक बार फिर महंगाई से आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा।