आपणी हथाई न्यूज,विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” अब 300 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ओर बढ़ रही है। ट्रेड विशेषज्ञ ये मानकर चल रहे है कि इस शुक्रवार तक फ़िल्म का वर्ल्डवाइड बिजनेस 300 करोड़ के भी पार जा सकता है। कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार पर बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स ने सिर्फ भारत में अब तक करीब 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
दुनियाभर के दूसरे देशों से फ़िल्म की कमाई करीब 27 करोड़ रुपये तक हो चुकी है। फ़िल्म ने रिलीज के शुरुआती 10 दिनों में सवा दो सौ करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार अभिनीत ये फ़िल्म अब कुछ ही दिनों में 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। फ़िल्म अपनी लागत का 15 गुना धन अर्जित करने वाली है।
मनोज रतन व्यास