आपणी हथाई न्यूज़, बीकानेर मंडल पर 58वीं ऑल इण्डिया रेलवे रोड साईक्लिगं प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रंबधक श्री एन. के. शर्मा एवं मंडल खेलकूद अधिकारी श्री सुरेश कुमार द्वारा हरि झंडी दिखा कर किया गया । उक्त ऑल इण्डिया रेलवे रोड साईक्लिगं प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के केंद्रीय रेलवे मुम्बई, पूर्वी रेलवे कोलकाता, उत्तरी रेलवे नई दिल्ली, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे गुवाहाटी, उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर, दक्षिणी रेलवे चेन्नई, दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद,दक्षिण पश्चिमी रेलवे हुबली, पश्चिमी रेलवे मुम्बई एवं एम.सी.एफ. रायबरेली आदि रेलवे मुख्यालयो के 100 से अधिक खिलाडी भाग ले रहे है। जिसमें 30 से ज्यादा अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भाग ले रहै है।
उक्त प्रतियोगिता के पहले दिन 40 कि.मी. व्यक्तिगत टाइम ट्रायल एवं क्रिटेरियम रेस का आयोजन किया गया। 40 कि.मी. व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में उत्तर रेलवे दिल्ली के विश्वजित सिंह ने 52 मिनट 25 सेकेंड का समय लेकर प्रथम स्थान, दक्षिण पश्चिमी रेलवे हुबली के वेन्कपा d-s ,l- ने 52 मिनट 52 सेकेंड का समय लेकर दुसरा स्थान, उत्तर रेलवे दिल्ली के बिरमाराम चिग्गा ने 53 मिनट 38 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। एवं 50 कि.मी. रेस में पूर्वी रेलवे कोलकाता के निरज ने प्रथम स्थान, दक्षिण पश्चिमी रेलवे हुबली के सचिन देशाई ने दुसरा स्थान एवं,पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे गुवाहाटी के दिनेश तर्ड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कल दिनांक 22-03-2022 को 60 कि.मी. टीम टाइम ट्रायल रेस का आयोजन किया जाएगा।