नव चयनित आशाओ के आठ दिवसीय आवासीय आधारभूत प्रशिक्षण बुधवार को मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुऐ डॉ. बुनकर ने कहा कि आशा अब अपने समुदाय में जाकर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाऐ प्रदान कर निरोगी राजस्थान व स्वस्थ्य जैसाण की परिकल्पना को साकार करे। डॉ. बुनकर ने कहा कि अब आप गांव की आशा बन गई है तो आपका कृत्वय एंव दायित्व बढ गया है। आशा गांव में विभाग की समस्त योजनाओ का प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभाविन्त करे। डॉ. बुनकर ने प्रशिक्षु आशाओ को आशा बनने पर शुभकामनाऐ देते हुऐ प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जानकारी भी ली।
जिला आशा समन्वयक देवराज अहम्पा ने प्रशिक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण सत्रो में दक्ष प्रशिक्षक पवन शर्मा, डॉ. हरीश बारूपाल, उमेश आचार्य एंव गीता माली ने विषय अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया