आपणी हथाई न्यूज,आज हिमोफिलिया सोसायटी के अध्यक्ष रवि व्यास ने हिमोफिलिया की समस्याओं के बारे मे अधिक्षक साहब को अवगत करवाया।
अध्यक्ष रवि व्यास ने बताया की पी.बी.एम अस्पताल बीकानेर मे हिमोफिलिया रोगियों को दुर्दशा जीवन रक्षा दवाईया खत्म हो चुकी है उसकी सुचना वहा भर्ती रोगीयों ने दि जिसमें पता चला की हिमोफिलिया रोगीयों के जीवन रक्षा हेतु आवश्यक दवाईया अस्पताल में खत्म हो गई है और पीड़ा से जीवन मृत्यु से जुझ रहा है।
रवि व्यास ने बताया की अब हिमोफिलिया रोगीयों की दुर्दशा इतनी खराब हो चुकी है की उनके जीवन रक्षा हेतु आवश्यक फैक्टर भी उपलब्ध नही है रोगीं गंभीर र्दद से पीड़ा भोग रह है ओर अस्पताल प्रशासन इतनी भंयकर लापरवाही बरत रहा है। यदी समय पर जीवन रक्षा दवाईया उपलब्ध ना हो तो रोगी की मौत तक हो सकती है इन सभी के बावजुद प्रशासन केवल हिमोफिलिक के जीवन से खेल रहे है ।
हिमोफिलिया सोसायटी के अध्यक्ष रवि व्यास ने बताया कि सरकार ने हिमोफिलिया डे केयर सेन्टर निर्माण हेतु 2018 मे आदेश जारी किये गये थे जिसकी नाम मात्र पालना करते हुऐ पी.बी.एम प्रशासन ने केवल खाना पूर्ति की है वह भी सोसायटी के कई बार प्रयास करने पर लेकिन आज तक वह डे केयर सेन्टर खोला नही गया है और आज तक किसी हिमोफिलिक रोगी को उसमें भर्ती तक ही नही किया गया इससे सोसायटी के पदाधिकारीयों ने कई बार इसके बारे में प्रशासन को अवगत करवा दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही कि गई एवं जो सरकारी आदेश अनुसार काम होना चाहिये था वह भी हुआ नही जिससे हिमोफिलिक रोगी अति गंभीर एवं मुश्किलों व दर्द का सामना करना पड़ रहा है।
राजस्थान सरकार द्वारा निर्मित हिमोफिलिया डे केयर सेन्टर पीछले 3 वर्षों से बंद कर रखा है एवं डै केयर सेन्टर का केवल अस्पताल प्रशासन ने बजट दिखाने हेतु नाम मात्र शुरू कर अगले दिन से हि बंद कर दिया एवं उसमें आवश्यक किसी भी प्रकार कि सुविधाएं एवं आवश्यक उपकरणों कि उपलब्धता आज दिनांक तक नही करवाई गई एवं इस पर सोसायटी इन तीन वर्षो में लगातार समय समय पर मौखिक एवं लिखित में अवगत करवाती रही पर आज तक पी.बी.एम प्रशासन इसे शुरू नही कर रहा है।
हिमोफिलिया जांच हेतु भी आज तक कोई प्रयास नही किया गया । हिमोफिलिया जांच हेतु सोसायटी नें 2015-16 से लगातार मेडिकल काॅलेज के प्रचार्य महोदय को लेटर देकर इससे अवगत करवाया जा रहा है पर वहा भी केवल एक सन्तुष्टि हेतु एक कमेटी बनाकर आज तक इसके बारे में कोई प्रक्रिया शुरू नही की।
इन सभी में हिमोफिलिया समुदाय में भंयकर रोष उत्पन्न हो रहा है और अब इसके विरोध में आंदोलन करने पर विचार कर रहें है । जहां सरकार चिकित्सा हेतु प्रदेश को नयी नयी सोगात दे रही है वही पी.बी.एम प्रशासन के लोग उन्हे विफल करने में अपना पुरा प्रयास अपनी सम्पूर्ण मेहनत से कर है ।