बीते दिनों बीकानेर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वेद व्यास को धमकी देने वाले आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पाकिस्तान के पेशावर शहर में पुलिस लाइन्स में बनी मस्जिद के अंदर आतंकी घटना को अंजाम दिया है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान में हुए इस आतंकी हमले में फिदायीन हमलावर ने मस्जिद के अंदर अपने आप को उड़ा दिया लोकल मीडिया के अनुसार इस हमले में अब तक 29 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 158 लोग घायल हुए हैं इसमें से 90 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है जिस इलाके में यह आतंकी घटना हुई है उस इलाके में तहरीक-ए-तालिबान (TTP) पाकिस्तान का खासा दबदबा है और पिछले दिनों इसी संगठन ने यहां हमले की धमकी भी दी थी। आपको बता दें 9 साल पहले पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर आतंकी हमला हुआ था उस हमले में 148 लोग मारे गए थे। इनमें 132 स्कूली बच्चे थे। पेशावर की आर्मी स्कूल में हुए आतंकवादी हमले की आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्त ने जिम्मेदारी ली थी।