आपणी हथाई न्यूज,इस बार विभिन्न सेवा कार्यों के साथ महेश नवमी पर्व मनाया जाएगा। माहेश्वरी सभा (शहर) अध्यक्ष अनिल झूमर सोनी ने बताया कि रक्तदान शिविर तथा माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा पौध वितरण, हेलमेट वितरण व गौवंश के लिए पंखे भेंट किए जाएंगे। मंत्री पंकज भूतड़ा ने बताया कि 29 मई को महेश नवमी पर्व मनाया जाएगा। इससे पूर्व 28 मई को सुबह नौ बजे जैसलमेर रोड स्थित लक्ष्मी हैरिटेज में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक रघुवीर झंवर ने बताया कि उक्त रक्तदान शिविर में सर्वसमाज के युवक-युवती रक्तदान करके अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) के अध्यक्ष विमल चांडक ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्रत्येक रक्तदाता को गमले सहित पौधे भेंट किए जाएंगे। शिविर में रक्त संग्रहित पीबीएम एवं कोठारी अस्पताल द्वारा किया जाएगा। यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान अब संडे होगा हेलमेट डे के तहत हेलमेट वितरित कर जागरुकता का संदेश दिया जाएगा। चांडक ने बताया कि लूणकरनसर स्थित श्री बालाजी गौ चिकित्सालय में 100 पंखे भेंट किए जाएंगे।