आपणी हथाई न्यूज,मोदी सरकार अगले साल के लोकसभा चुनाव को देखते हुए जुलाई माह में फिर से महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा सकती है। इसी साल केंद्र सरकार ने जनवरी में 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढाया था,तब महंगाई भत्ता कुल 42 फीसदी हो गया था,जुलाई में 4 फीसदी बढ़ने पर महंगाई भत्ता 46 फीसदी हो जाएगा और अगले साल फिर जनवरी में महंगाई भत्ता बढ़ा तो महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा। 50 फीसदी होते ही महंगाई भत्ता मूल वेतन में मर्ज हो जाएगा। मोदी सरकार के बढाते ही राजस्थान सरकार भी महंगाई भत्ता बढ़ा ही देती है। इस हिसाब से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार दोनों की सैलरी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
मनोज रतन व्यास