आपणी हथाई न्यूज, जिलें के खाजूवाला कस्बे में कोचिंग में पढ़ने वाली एक युवती की संदिग्ध हालातों में हुई मौत के मामले में अब दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।इससे पहले धान मंडी के पास मिले युवती के शव और मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने को लेकर परिजनों से बात की तो मामला बिगड़ गया। परिजन और कस्बे के लोगों ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की और प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए।
जिसकी सूचना मिलने के बाद बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम और ग्रामीण एसपी दीपक कुमार खाजूवाला पहुंचे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम करने के लिए परिजनों से बात की तो मामला और बिगड़ गया और परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात पर धरना लगा दिया। गर्मागर्मी के बाद काफी देर बाद मामला शांत हुआ और नामजद दो पुलिस कांस्टेबल को एसपी गौतम ने निलंबित करने के आदेश दे दिए।
परिजनों की ओर से दिए गए नामजद प्रार्थना पत्र के आधार पर कांस्टेबल मनोज कुमार और भागीरथ को सस्पेंड किया गया इससे पहले पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल भी शिष्टमंडल के साथ पुलिस थाने पहुंचे थे और निष्पक्ष जांच की बात की थी वही आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने भी एसपी से फोन पर बात की और मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे बरहाल मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार कर रहे हैं।