आपणी हथाई न्यूज, जैसा कि आपकों पता ही है कि कल नीट परीक्षा का परिणाम आया है। जिसमे शहर के सैंकड़ो युवाओं ने सफलता हासिल की हैं। इस बीच आपणी हथाई टीम की मुलाकात सूरज बाल बाड़ी स्कूल के पूर्व छात्र योगेश स्वामी से हुई। योगेश स्वामी ने नीट की इस परीक्षा में 720 में से 615 अंक अर्जित किये हैं । योगेश ने बताया कि वह नियमित रूप से 12-12 घण्टे पढ़ाई करता था,जिसके बाद ही ये सफलता उसके हिस्से आ पाई है।
योगेश की पढ़ाई के दौरान योगेश के पिता बीमार भी रहे और करीब 7- 8 साल तक कम्पलीट बेड रेस्ट पर थे। योगेश की माताजी एक सफल गृहणी महिला हैं। योगेश की इस उपलब्धि पर पिता बंशीधर स्वामी ने इसे मेहंदीपुर बालाजी और गुरुजनों की कृपा से संभव होना बताया।
वही योगेश ने अपनी इस सफलता का श्रेय सूरज बाल बाड़ी स्कूल के संस्थापक किसन कुमार स्वामी, अपने जीजाजी बजरंग स्वामी और स्टार एक्सीलेंट अकेडमी के डॉ राहुल पंचारिया को दिया है।