
आपणी हथाई न्यूज,आज एक बार फिर राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा एजेंसी राजस्थान लोक सेवा आयोग सवालों के घेरे में आ गई है। आज जयपुर एसीबी और सीकर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कांग्रेस नेता गोपाल केसावत को आरपीएससी में सेटिंग कर नौकरी लगवाने के लिए लाखों रुपए लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गोपाल के साथ तीन दलालों को भी पकड़ा गया है।
उनके पास से 18.50 लाख रुपए भी बरामद किए गए है। सीकर एसीबी को पीड़ित व्यक्ति के तरफ से पैसे लेकर आरपीएससी की भर्ती में नौकरी लगवाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। एसीबी ने पूरे मामले की जांच की। गोपाल केसावत ने आरपीएससी की EO(अधिशासी अधिकारी भर्ती) भर्ती के लिए 40 लाख रुपए की मांग की थी। 25 लाख रुपए में अंत मे सौदा तय हुआ। आज ही एसीबी ने साढ़े अठारह लाख रुपए के साथ दो दलालों अनिल कुमार और ब्रह्मप्रकाश को गिरफ्तार किया है। साढ़े अठारह लाख में से साढ़े सात लाख कांग्रेस नेता गोपाल केसावत को देने थे। एसीबी ने दलालों से यही करवाया और पूरी टीम रंगे हाथों पकड़ी गई। गोपाल केसावत राज्य विमुक्त-घुमंतू कल्याण बोर्ड का पूर्व चेयरमैन भी रह चुका है।


शिकायत कर्ता का कहना है यह लोग आरपीएससी की विभिन्न नौकरी लगवाने का काम मोटा पैसा खाकर करते थे। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि गोपाल केसावत की टीम ओएमआर सीट बदलकर नबंर बढ़वाने का काम कर आरपीएससी में सलेक्शन करवाती थी।
मनोज रतन व्यास