आपणी हथाई न्यूज, अब तक फिरौती के लिए व्यापारियों और नेताओं या फिर नामचीन लोगों को धमकाया जाता रहा है,मगर अब बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में एक सामान्य परिवार की महिला थाने में सूचना देकर एक एफआईआर दर्ज करवाई है।जिसमें बताया गया है कि उसके पास एक युवक का कॉल आया था जिसमें उससे 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी और साथ ही बच्चों को किडनैप करने की धमकी भी मिली थी।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर से नापासर के खारड़ा गांव की रहने वाली झमकू देवी सारस्वत पत्नी लक्ष्मी नारायण सारस्वत बीकानेर में किराए के मकान में रहकर अपने बच्चों को कोचिंग मैं पढ़ा रहे है ,वही झमकू का पति लक्ष्मी नारायण ट्रांसपोर्ट का काम करता है।
झमकू को आये फोन के बाद जेएनवी पुलिस सक्रियता से मामलें की छानबीन कर रही है क्योंकि आरोपी ने खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य भी बताया है । घटना की जानकारी के बाद पुलिस की साइबर टीम कॉल करने वाली की लोकेशन के साथ कॉल डिटेल के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है, वही अब सवाल यह उठता है कि सामान्य से परिवार से आने वाले इस परिवार से अस्सी लाख की फिरौती और अपहरण की धमकी देने के पीछे क्या मकसद हो सकता है ? क्या अब गैंगस्टर की नजर आम और सामान्य परिवारों पर आ गई है ? फिलहाल इस सब के लिए कुछ भी कह देना जल्दबाजी होगी। बरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।