आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही कर एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है। बीछवाल थाना क्षेत्र में फायरिंग व हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित 25 हजार रूपये का ईनामी हार्डकोर अपराधी नरेश बिश्नोई को पाली से गिरफ़्तारकिया गया है । गौरतलब है कि हार्डकोर अपराधी नरेश बिश्नोई को गिरफ्तार करने में पाली पुलिस का भी सहयोग रहा। अभियुक्त नरेश बिश्नोई पर पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजेस्वनि गौतम के द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था।
हार्डकोर अपराधी नरेश बिश्नोई पर अलग-अलग पुलिस थानों में कुल 16 प्रकरण दर्ज है। हार्डकोर अपराधी नरेश बिश्नोई ने घटना करने के बाद जयपुर,जोधपुर, पाली, गुजरात व उज्जैन में अपनी फरारी काटी।
क्या है ताजा मामला
दिनांक 02.08.2023 के वक्त 07.37 एएम पर परिवादी साजिद भुटटा पुत्र सतार भुटटा निवासी भुट्टो का बास पूजा स्टूडियों के पास पीएस सदर बीकानेर ने हाजिर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट दी जिसमें बताया गया कि दिनांक 02.08.2023 को रात्रि को 02: 45 रात के करीब सलमान भुटटा व उसके साथी सलमान पंवार, शाहरूख उर्फ मुडडा, फरदीन उर्फ फर्दा, ताहीर मालावत, नरेंद्र विश्नोई, मोईन खान, निहाज, सोयब, अरूण पण्डित ने कॅम्पर गाडी व एक मोटरसाईकिल लेकर हमारे पास आये व हमारे उपर जानलेवा हमला किया व हमारे पास अंधाधूध गोलियां चलाई ,जो गोलियां मेरी स्कोर्पियों गाडी पर लगी व हमारे साथ मेरे जीजा जी शकील मोहम्मद जिनके पास स्विफ्ट गाडी थी, उनके उपर भी जान से मारने की नियत से गालियां चलाई व हमारी गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी।