आपणी हथाई न्यूज़,प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव मोड में है। आज कांग्रेस के राहुल गांधी राजस्थान में आदिवासी दिवस के मौके पर मानगढ़ धाम में जनसभा को संबोधित करेंगे या पहला मौका होगा जब राहुल गांधी सांसद सदस्यता बहाल होने के बाद किसी जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सभा स्थल पर मौजूद रहेंगे गौरतलाप है कि बीते एक महीने से मुख्यमंत्री गहलोत भी पांव में चोट लगने की वजह से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं निकले हैं।
राहुल गांधी का मानगढ़ दौरा राजनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मानगढ़ धाम का पिछले साल गुजरात चुनाव के दौरान मानगढ़ धाम में जनसभा को संबोधित किया था। राहुल गांधी आदिवासी दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित कर राजस्थान के साथ-साथ मध्यप्रदेश की भी आरक्षित सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। जहां राजस्थान में 25 तो वहीं मध्यप्रदेश में 47 आरक्षित सीटें हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस की निगाह मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन्हीं आरक्षित सीटों पर टिकी है। आज राजस्थान में होने वाली इस विशाल जनसभा में राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।