आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के एक निजी अस्पताल में ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के नाम पर रानी बाजार निवासी एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रानी बाजार निवासी सत्य प्रकाश मिश्र पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे। इस दौरान मिश्र ने जसुसर गेट के पास स्थित कोठारी हॉस्पिटल में दिखाने के लिए कोठारी अस्पताल के टोल फ्री नंबर पर कॉल किया। इस दौरान उनके साथ ठगी हो गई । ठग ने पीड़ित सत्यप्रकाश को ₹20 जमा करने के लिए एक लिंक मोबाइल पर भेज दिया । इस लिंक पर सत्य प्रकाश ने ₹20 ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए भेजने का प्रयास किया भुगतान नहीं हुआ तो सत्य प्रकाश खुद ही कोठारी अस्पताल चले गए और दिखाकर वापस लौट भी आए। शाम को फिर जब किसी को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए पेमेंट करने लगे तो उनके खाते में रुपए नहीं थे। पूरा फोन खंगाला तो पता चला कि दो दिनों में उनके खाते से ₹1 लाख 9 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं और ऑनलाइन अपॉइंटमेंट का कॉल फर्जी था। अस्पताल में जब संपर्क किया तो अस्पताल में भी ऐसे किसी तरह के अपॉइंटमेंट का इनकार कर दिया । फिलहाल सत्य प्रकाश ने गंगा शहर थाने में प्रमोद कुमार नामक एक शख्स पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई है।