आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर कई अटकलें लगातार लगाई जा रही है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और संसदीय बोर्ड ने अब तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अब तक कोई साफ संकेत नही दिए है। इस बीच एक पत्र सोशल मीडिया पर आज शाम से वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा बालकनाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कही गई है। इसी पत्र में किरोड़ी लाल मीणा और दीया कुमारी को राजस्थान का डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की गई है। असल मे यह पत्र फेक है। भाजपा ने अब तक तीनो जीते राज्यों (राजस्थान,मध्यप्रदेश, छतीसगढ़) में सीएम के नाम को लेकर कोई आधिकारिक प्रक्रिया ही शुरू ही नही की है। बाबा बालकनाथ ने तो अब तक अलवर के सांसद पद से इस्तीफा तक नही दिया है,हालांकि दीया कुमारी सांसद पद से त्यागपत्र दे चुकी है, इसलिए उनका राजस्थान के नए मंत्रिमंडल में बड़ा पद प्राप्त करना लगभग तय है।
मनोज रतन व्यास