आपणी हथाई न्यूज,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर बीकानेर में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम व हर्षो उल्लास के साथ आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जेठानंद जी व्यास विधायक बीकानेर पश्चिम व कार्यक्रम अध्यक्षता स्थानीय पार्षद मुकेश पंवार ने की।
संस्था प्रधान श्रीमती संगीता टाक व स्टाफ के द्वारा श्री जेठानंद व्यास विधायक व अतिथियों का साफ़ा , शाल व स्मृति चिह्न दे कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देशभक्ति, राजस्थानी लोकगीत, घूमर, नृत्य नाटक मंचन, गीत व कविताओं का बालक बालिकाओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए साथी विद्यालय स्तर पर जिन भामाशाहों ने पहले सहयोग किया व वर्तमान में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान समारोह किया गया विद्यालय स्तर पर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को परितोषिक किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए स्थानीय विधायक श्रीमान व्यास ने कहा कि विद्यालय स्तर पर बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होता है उन्हे मन लगा कर पढ़ना चाहिए अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर चले तो सफलता सुनिश्चित रूप से मिलेगी। स्थानीय पार्षद मुकेश पवार ने बताया कि बालक बालिकाओं को खेलों में रुचि रखते हुए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए जीवन मे अनुशासन का महत्व बताया।
विद्यालय विकास में स्थानीय विधायक के द्वारा 10 रु लाख रुपये भवन निर्माण व 5 लाख रिपेयरिंग के लिए घोषणा की गई । भामाशाह ने 61000 रामेश्वर लाल ओझा 51000 नंदलाल गहलोत 51000 पर दिलीप परिहार ₹21000 विद्यालय स्टाफ ₹5000 रामचंद्र गहलोत रुपाराम सांखला।
कार्यक्रम में उपस्थित सहायक निदेशक निदेशालय दिलीप परिहार महीराम बिश्नोई मनोहर बिश्नोई नरेंद्र चौधरी रिछपाल, साजिद अली, मोहन लाल, महेंद्र सिंह राठौड़,कमला , महेंद्र राजवी, सूरज मल, मोहित बन अन्नपूर्णा बेला खत्री संध्या खारडिया, शीला स्वामी, सांवरमल सैनी मालाराम समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संचालन रोहिताश कांटिया ने किया।