Bikaner : पीबीएम की व्यवस्थाएं नही सुधरी तो होगी सख्त कार्रवाई, देर रात संभागीय आयुक्त का औचक निरीक्षण

आपणी हथाई न्यूज, भीषण गर्मी के मद्देनजर तापघात, हीट स्ट्रोक और अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम और समुचित उपचार के संबंध में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने रविवार देर रात पीबीएम, गंगाशहर जिला अस्पताल ,सेटेलाइट अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने तापघात और मौसमी बीमारियों के इलाज लिए ओआरएस, आइस पैक सहित आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, पेयजल, साफ-सफाई , कूलर, पंखे ,बिजली जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई कमियां पाए जाने पर सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए व्यवस्थाओं को तुरंत प्रभाव से सुधारने के निर्देश दिए।
सैटलाइट अस्पताल में वार्ड्स में पानी की उपलब्धता नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने कहा कि मरीजों और उनके परिजनों के लिए वार्ड में ही पेयजल व्यवस्था की जाए। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष को वार्ड्स में नियमित रूप से शीतल जल के कैंपर रखवाने के निर्देश दिए। भीषण गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर कूलर इत्यादि की व्यवस्था नहीं होने को लेकर भी संभागीय आयुक्त ने नाराजगी जताई । उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन संवेदनशीलता का परिचय देवें। मरीज और उनके परिजनों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि अस्पताल प्रशासन द्वारा सही इंतजाम नहीं किए गये तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि इस गर्मी के बीच आपात परिस्थितियों में ही लोग अस्पताल आते हैं। ऐसे में हॉस्पिटल मैनेजमेंट अतिरिक्त गंभीरता रखते हुए संजीदगी से तमाम इंतजाम पुख्ता रखें। अस्पताल के स्तर पर किसी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा हो तो प्रशासन को इससे अवगत करवाया जाए ताकि आमजन को सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

गंगाशहर जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए संभागीय आयुक्त ने साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में संतोष प्रकट किया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध आपात दवाओं के संबंध में जानकारी ली और कहा कि तापघात तथा अन्य मरीजों की जीवन रक्षा से जुड़ी समस्त दवाइयां आवश्यक रूप से अस्पताल के स्टॉक में उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने टूटे-फूटे गमले दुरुस्त कर सुव्यवस्थित रखवाने, सीढ़ियों के नीचे साफ-सफाई
करवाने के निर्देश दिए। पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित रखी जाए। इस दौरान मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया। मरीजों द्वारा अस्पताल में बिजली की कटौती के संबंध में शिकायत पर संभागीय आयुक्त श्रीमती सिंघवी ने कहा कि सभी कूलर, पंखे सुचारू रूप से कार्यरत रहे यह सुनिश्चित किया जाए ।साथ ही बिजली कटौती न हो इसके लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

 

पीबीएम हॉस्पिटल में भी किया निरीक्षण
संभागीय आयुक्त ने देर रात पीबीएम अस्पताल मैं भी निरीक्षण कर हीट स्ट्रोक के इलाज के लिए उपलब्ध दवाइयों , पेयजल उपलब्धता आदि की जांच की। अस्पताल में पानी लाने के लिए 500 -500 मीटर तक दूर जाने की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि अस्पताल प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि हर वार्ड में ठंडे पानी के कैंपर अथवा मटकियां उपलब्ध रहे। पेयजल आपूर्ति के संबंध में कोई कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी।उन्होंने मरीजों को स्वयं सफाई करने के लिए भी प्रेरित किया। आईसीयू के वेटिंग रूम में मरीजों के साथ स्वयं साफ सफाई कर परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रोत्साहित किया । अस्पताल अधीक्षक डॉ सैनी को अस्पताल की सभी विंग्स और वार्डों में मुख्य द्वार पर पानी की व्यवस्था करवाने, ख़राब पंखे कूलर इत्यादि तुरंत दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ पी के सैनी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest articles

Power cut: बीकानेर के इन क्षेत्रों में कल बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छटांई आदि के लिए, जो कि अति आवश्यक...

Bikaner : बच्चों में कैसे करें कैंसर की पहचान…प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

आपणी हथाई न्यूज,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थान कैन किड्स द्वारा बीकानेर शहरी...

Bikaner Breaking: यूथ कग्रेस ने किया उग्र प्रदर्शन, बैरिकेड तोड़ने का किया प्रयास, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के आगे आज बीकानेर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा...

Bikaner : आज से Bikaner की राजधानी delhi के लिए हर रोज उड़ान..Indigo की नियमित फ्लाइट सेवा शुरू

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर से दिल्ली के लिए इंडिगो की पहली नियमित फ्लाइट सेवा शुक्रवार को...

Road Accident: नहीं थम रहे सड़क हादसे, भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर मैं लगातार हो रहे सड़क हादसे चिंता बढ़ा रहे हैं। लगातार...

More News Updates !

Power cut: बीकानेर के इन क्षेत्रों में कल बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छटांई आदि के लिए, जो कि अति आवश्यक...

Bikaner : बच्चों में कैसे करें कैंसर की पहचान…प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

आपणी हथाई न्यूज,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थान कैन किड्स द्वारा बीकानेर शहरी...

Bikaner Breaking: यूथ कग्रेस ने किया उग्र प्रदर्शन, बैरिकेड तोड़ने का किया प्रयास, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के आगे आज बीकानेर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा...