आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर के पूर्व विधायक स्व. नंदलाल व्यास की स्मृति में बनी समिति स्व.नंदू महाराज मेमोरियल विकास समिति द्वारा आज बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास को ज्ञापन सौप बांग्ला नगर का नाम पूर्व विधायक स्वर्गीय नंदलाल व्यास के नाम पर रखने की मांग की। समिति के संरक्षक शिवराज व्यास ने कहा कि स्वः नंदलाल व्यास (नंदूमहाराज) जो कि किसी पहचान के मोहताज नही बल्कि बीकानेर वासियों के दिलों की धडकन पर राज करने वाले व गरीबों के मसीहा नाम से प्रख्यात वर्ष 1993 में बीकानेर से प्रथम भाजपा विधायक रहे हैं उनके नाम पर बंगला नगर का नाम होना चाहिए।समिति के संरक्षक व्यास ने कहा की स्वः नंदलाल व्यास (नंदूमहाराज) द्वारा बीकानेर के गरीब व मजदूरों के हितों की रक्षा करने के लिये हमेशा अपना सर्वोच्च योगदान दिया गया है। साथ ही आमजन के लिये सुलभ नेता थे जिन्हें कभी भी कही भी मिला जा सकता था, उनके द्वारा एक नेता नहीं बल्कि एक जननेता के रूप में अपनी पहचान कायम की गयी थी।
समिति के अध्यक्ष जय किशन पुरोहित ने विधायक जेठानंद व्यास से बांग्ला नगर का नाम स्वर्गीय नंदलाल व्यास के नाम पर करने की मांग करते हुए कहा कि बीकानेर के ऐसे जननेता की यादों एवं मधुर स्मृतियां संजोये रखने हेतु बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बंगलानगर का नाम स्वः नंदलाल व्यास नगर करवा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। समिति के सचिव किशोर पुरोहित एवं समिति के पदाधिकारी दिनेश पारीक सहित समिति के समस्त सदस्यों ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक जेठानंद व्यास को ज्ञापन सौपा।