आपणी हथाई न्यूज, शुक्रवार को उदयपुर जिले की एक सरकारी स्कूल में दो नाबालिग बच्चों के बीच हुए झगड़े से तनाव की स्थिति पैदा हो गईं । हालात ये हुए कि गुस्साई भीड़ ने एक कार गैरेज के बाहर खड़ी कारो में आग लगा दी और शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ के साथ पथराव भी किया। Cont..
घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र की सुबह 11 बजे के करीब की बताई जा रही है।इस घटना के बाद एमबी अस्पताल आगे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज भी कर दिया। वही उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने धारा 144 लागू कर दी।Cont..
बताया जा रहा है कि मामला भट्टियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है जहां के एक छात्र ने अपनी ही क्लास के दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। घायल स्टूडेंट को टीचर की स्कूटी पर एमबी अस्पताल पहुचाया गया। मामला दो अलग अलग धर्मो के छात्रों से जुड़ा है। वही इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने चेतक सर्कल हाथी पोल अश्वनी बाजार बापू बाजार और घंटाघर क्षेत्र की दुकान और बाजारों को बंद करवा दिया। घटना के बाद से नाबालिक छात्रा फरार है वहीं उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है मामले की जांच जारी है। एहतियात के तौर पर पुलिस जवान भी मौके पर और जगह-जगह मौजूद है। समाप्त