आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान लोक सेवा द्वारा आयोजित होने वाली RAS 2024 परीक्षा के ऑनलाइन फार्म भरने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर थी, आयोग को 19 सितंबर 2024 से 18 अक्टूबर के बीच कुल 6 लाख 48 हजार आवेदन मिले है जबकि RAS 2024 परीक्षा के लिए कुल पद 733 ही है। ऑनलाइन आवेदन की संख्या के हिसाब से एक सीट के लिए 884 युवाओं के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। लाखों में आवेदन के दो मतलब निकल सकते है या तो युवाओं में प्रशासनिक अधिकारी बनने का क्रेज है और या फिर बेरोजगारी ही इतनी है कि जो भर्ती निकलती है उसके लिए लाखों में आवेदन आते ही है। एक बात अलग यह है कि पिछली RAS 2023 से इस बार आवेदन कुछ कम आए है, RAS 2023 के लिए 6 लाख 97 हजार लोगों ने आवेदन किया था, RAS 2024 के लिए पिछली भर्ती से लगभग 40 हजार आवेदन कम आए है गत वर्षो का ट्रेंड यह बताता है कि नई हर RAS भर्ती के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ती है,पिछली 6 भर्तियों में हर बार संख्या बढ़ी थी, इस बार पहली बार घटी है। 2021 की भर्ती से एक लाख ज्यादा आवेदक 2023 की भर्ती में थे, अनुमान था कि नई RAS भर्ती के लिए आवेदन 8 लाख के करीब आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसका बड़ा कारण पेपर लीक हो सकता है। RAS 2024 की प्री परीक्षा 2 फ़रवरी 2025 को होगी।
मनोज रतन व्यास