आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के युवा कलाकार एवं कॉमेडियन बंटी हर्ष का आज अल सुबह निधन हो गया।कॉमेडियन बंटी हर्ष अपने अभिनय के चलते काफी पॉपुलर रहे हैं।
कॉमेडियन बंटी हर्ष ने बीकानेर में अपने पॉपुलर किरदार बेबी बुआ के नाम से पहचान बनाई।कॉमेडियन बंटी हर्ष के निधन के समाचार सुन शहर में हर कोई स्तब्ध है। कॉमेडियन बंटी हर्ष के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। कॉमेडियन बंटी हर्ष के निधन की सूचना के साथ ही शहर में शोक की लहर छा गई।